'मैंने प्यार किया' में भाग्यश्री के पैरों पर बाम आंखें बंद करके लगाई थी: सलमान

पर्दे पर कोई किसिंग सीन न देने वाले अभिनेता सलमान खान ने कहा है कि उन्होंने अपनी पहली फिल्म 'मैंने प्यार किया' (1989) में भाग्यश्री के पैरों पर बाम लगाने वाला सीन अपनी आंखें बंद करके किया था। सलमान ने कहा, "मुझे नहीं लगता कि सेक्स और स्किन से फिल्म बिक सकती है...ये सिनेमा में ज़रूरी नहीं है।"

Load More