मैंने बजरंगबली की जाति नहीं बताई थी: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हिंदू देवता हनुमान को 'दलित' बताने वाले अपने बयान पर कहा है, "मैंने बजरंगबली की जाति नहीं बताई थी।" उन्होंने कहा, "मैंने कहा था कि देवत्व व्यक्ति के कृतित्व में समाहित होता है और देवत्व हर स्थान व जाति में प्राप्त किया जा सकता है, बजरंगबली उसके उदाहरण हैं।"

Load More