मैं चीनी लड़की के किरदार के लिए दीपिका को क्यों कास्ट करूंगा: कबीर
फिल्मकार कबीर खान ने 'ट्यूबलाइट' में चीनी लड़की का किरदार अभिनेत्री दीपिका पादुकोण को ऑफर करने की खबरों को गलत बताया है। उन्होंने कहा, ''आज आप दुनिया भर के ऐक्टर्स को कास्ट कर सकते हो तो मैं दीपिका जैसी जानी-पहचानी अभिनेत्री को चीनी किरदार के लिए क्यों कास्ट करूंगा।'' इसमें चीन की लड़की के किरदार में चीनी अभिनेत्री झूझू हैं।