मैं 10 साल पहले 'रेस' में डांसर थी, आज 'रेस 3' की लीड हूं: डेज़ी

अभिनेत्री डेज़ी शाह ने अपने बॉलीवुड सफर पर कहा है, "मैं 10 साल पहले फिल्म 'रेस' की असिस्टेंट डांसर थी और आज 'रेस 3' की मुख्य अभिनेत्रियों में से एक हूं।" उन्होंने कहा, "मैंने शून्य से शुरुआत की। सही समय पर सही लोगों से मेरा मिलना हुआ...हमारी इंडस्ट्री में सभी मेहनत करते हैं लेकिन हर किसी को पहचान नहीं मिलती।"

Load More