मैगज़ीन के लिए 'रेसिस्ट' फोटोशूट को लेकर सारा अली खान की हुई आलोचना

सारा अली खान द्वारा 'फिल्मफेयर' के लिए कथित रेसिस्ट फोटोशूट कराने को लेकर उनकी आलोचना हो रही है, जिसमें वह अफ्रीकी आदिवासी के बगल में पोज़ करती दिख रही हैं। इस पर एक यूज़र ने लिखा, "अपने जैसा ही कोई इंसान प्रॉप (सामान) नहीं होता।" अन्य यूज़र ने लिखा, "आपकी शिक्षा से लगा था आप अलग होंगी...लेकिन ऐसा नहीं है।"

Load More