अगर आप मुझसे पंगा लेंगे तो हम चंगा बन जाएंगे: पीएम मोदी से ममता
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर कहा है, "मैडी बाबू भ्रष्टाचार के उस्ताद हैं...राफेल डील में वह सबसे भ्रष्ट आदमी हैं। चायवाला से वह अब राफेलवाला बन गए हैं।" उन्होंने कहा, "अगर आप (मोदी) मुझसे पंगा लेंगे तो हम चंगा बन जाएंगे। यह मत सोचना कि हम आपसे डरते हैं...मैं किसी से नहीं डरती।"