मॉडल का दावा- शादीशुदा हैं 'बिग बॉस' की बंदगी, पति से रहती हैं अलग

अभिनेत्री और मॉडल गहना वशिष्ठ ने कहा है कि 'बिग बॉस-11' की प्रतिभागी बंदगी कालरा ने 2-3 साल पहले दिल्ली के पंजाबी कारोबारी से शादी की थी। उन्होंने कहा कि बंदगी अपने पति से अलग हो चुकी हैं, हालांकि अभी दोनों का तलाक नहीं हुआ है। गौरतलब है, शो में बंदगी और पुनीश शर्मा के बीच रोमांस चल रहा है।

Load More