म्युचुअल फंड में नकदी उपलब्धता के लिए सभी कदम उठाएगी सरकार: जेटली
वित्तीय प्रणाली में नकदी संकट की खबरों के बीच वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा है कि सरकार गैर-बैंकिग वित्तीय कंपनियों (एनबीएफसी), म्युचुअल फंड और लघु व मझोले उद्यम में नकदी उपलब्धता के लिए हरसंभव कदम उठाएगी। आरबीआई और सेबी ने भी कहा था कि वे वित्तीय बाज़ारों पर नज़र रख रहे हैं और उचित कदम उठाने को तैयार हैं।