यूएस: दो दिन तक जंगल में लापता रहे 3 साल के बच्चे ने कहा, भालू ने रखा खयाल
उत्तर कैरोलिना (अमेरिका) के जंगलों में दो दिन तक लापता रहे तीन वर्षीय केसी हैथवे ने पुलिस और परिवार को बताया है कि एक भालू हर वक्त उसके साथ था। केसी 22 जनवरी को घर के पीछे दो बच्चों के साथ खेलते हुए लापता हुआ था। हेलीकॉप्टरों-ड्रोन की मदद से केसी को तलाश रहे बचावकर्मियों को वह झाड़ियों में मिला।