रेखा को फिल्म सेट पर जबरन किया गया था किस: लेखक यासिर

लेखक यासिर उस्मान ने अभिनेत्री रेखा पर लिखी अपनी किताब 'रेखा: द अनटोल्ड स्टोरी' में दावा किया है कि फिल्म ‘अनजाना सफर’ के सेट पर रेखा को जबरन करीब 5 मिनट तक किस किया गया था। बतौर यासिर, रेखा उस समय 15 साल की थीं और वह स्तब्ध रह गई थीं जब उन्हें अभिनेता बिस्वजीत चटर्जी ने अचानक किस किया।

Load More