रेखा को फिल्म सेट पर जबरन किया गया था किस: लेखक यासिर
लेखक यासिर उस्मान ने अभिनेत्री रेखा पर लिखी अपनी किताब 'रेखा: द अनटोल्ड स्टोरी' में दावा किया है कि फिल्म ‘अनजाना सफर’ के सेट पर रेखा को जबरन करीब 5 मिनट तक किस किया गया था। बतौर यासिर, रेखा उस समय 15 साल की थीं और वह स्तब्ध रह गई थीं जब उन्हें अभिनेता बिस्वजीत चटर्जी ने अचानक किस किया।