लोगों की जासूसी के लिए डिवाइसेज़ का प्रयोग कैसे करती है सीआईए?
विकिलीक्स के अनुसार, अमेरिकी खुफिया एजेंसी 'सीआईए' स्मार्ट टेलीविज़न और स्मार्टफोन से नागरिकों की जासूसी करती है। बतौर विकिलीक्स, यूज़र्स के डिवाइसेज़ बंद होने के बावजूद 'Fake-off' मैकेनिज़्म से सीआईए एलईडी लाइट नियंत्रित कर उनकी बातचीत सुनती रहती है। सीआईए हत्या के लिए इंटरनेट-कनेक्टेड कंप्यूटर कारों का इस्तेमाल करती है और फिर उसे दुर्घटना का रूप दे देती है।