लोगों की नज़रों में ज़िंदगी जीना मुश्किल: 2 सालों में वज़न बढ़ने पर नरगिस फाखरी
नरगिस फाखरी ने इंस्टाग्राम पर तस्वीर शेयर कर बताया है कि पिछले 2 सालों में उनका वज़न काफी बढ़ गया था। उन्होंने लिखा, "लोगों की नज़रों में जीवन जीना कभी-कभी बहुत मुश्किल होता है। मेरा वज़न 80 किलो था और अब यह 58 किलो है।" नरगिस ने लिखा, "अगर मैं कर सकती हूं तो आप भी कर सकते हैं।"