विश्व का सबसे हल्का पैराग्लाइडर ट्राईक हुआ विकसित

नैशनल यूनिवर्सिटी ऑफ सिंगापुर के छात्रों ने विश्व का सबसे हल्का 49 किलोग्राम का पैराग्लाइडर ट्राईक 'द डेल्टा' विकसित कर लिया है। इस शोध में एक भारतीय छात्र भी शामिल है। वन सीटर वाला पैराग्लाइडर ट्राईक 36 किलोमीटर/घंटा की स्पीड तक उड़ सकता है। एक बार चार्ज होने पर यह 10 मिनट तक उड़ सकता है।

Load More