वेरिज़ोन ने करीब ₹29,000 करोड़ में याहू का अधिग्रहण पूरा किया

टेलीकॉम कंपनी वेरिज़ोन ने करीब ₹29,000 करोड़ ($448 करोड़) में याहू का अधिग्रहण पूरा कर लिया है। वहीं, याहू की सीईओ मरिसा मेयर ने इस्तीफा दे दिया है और अब याहू इंटरनेट को 'ओथ' नामक एक नई यूनिट में मिलाया जाएगा जिसके सीईओ एओएल के पूर्व सीईओ टिम आर्मस्ट्रांग होंगे। ओथ में एओएल और हफिंगटन पोस्ट की भी हिस्सेदारी है।

Load More