व्हॉट्सऐप फोटो में अब लोकेशन व टाइम फिल्टर डाल सकेंगे आईफोन यूज़र्स
व्हॉट्सऐप ने आईओएस वर्ज़न में एक नया फीचर जारी किया है जिससे यूज़र्स फोटो या वीडियो एडिट करने के दौरान टाइम और लोकेशन फिल्टर डाल सकते हैं। यूज़र्स 'स्माइली' आइकन पर टैप कर ये फिल्टर इस्तेमाल कर सकेंगे और सुविधानुसार उनकी जगह भी बदल सकेंगे। बतौर रिपोर्ट्स, व्हॉट्सऐप जल्द ही एंड्रॉयड यूज़र्स के लिए भी यह फीचर ला सकता है।