सुष्मिता के हाथों ताज पहनने वाली 1995 की मिस यूनिवर्स का 45 की उम्र में निधन

वर्ष 1994 मिस यूनिवर्स व अभिनेत्री सुष्मिता सेन के हाथों से ताज पहनने वाली 1995 की मिस यूनिवर्स चेल्सी स्मिथ का लंबी बीमारी के बाद 45 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है। सुष्मिता ने ट्वीट किया, "मुझे उनकी मुस्कान और उदार भावना पसंद थी!" चेल्सी ने 1995 की मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में अमेरिका का प्रतिनिधित्व किया था।

Load More