सैमसंग Galaxy S8 की बैटरी पर 'एंटी-डॉग' सिंबल का क्या है मतलब?
दक्षिण कोरियाई कंपनी सैमसंग द्वारा हाल में लॉन्च किए गए फ्लैगशिप स्मार्टफोन 'Galaxy S8' की बैटरी पर 'एंटी-डॉग' सिंबल मौजूद है। इस सिंबल का मतलब बैटरी को कुत्तों की पहुंच से दूर रखना है क्योंकि इसे चबाने से उनका पाचन तंत्र प्रभावित हो सकता है। इसके अलावा, बैटरी चबाए जाने से इसमें विस्फोट भी हो सकता है।