सोनोस और बोस स्पीकर हैक कर अपने हिसाब से गाना बजा सकते हैं हैकर्स

जापानी कंपनी ट्रेंड माइक्रो के शोधकर्ताओं ने बोस और सोनोस के कुछ इंटरनेट-कनेक्टेड स्पीकर में गड़बड़ी का पता लगाया है जिससे हैकर्स उन्हें कंट्रोल कर अपने हिसाब से गाने बजा सकते हैं। शोधकर्ताओं के मुताबिक, इससे सोनोस के 2,500-5,000 जबकि बोस के 400-500 स्पीकर ही प्रभावित हुए हैं। बतौर रिपोर्ट्स, सोनोस ने इसे इंस्टॉलेशन के दौरान हुई गड़बड़ी बताया है।

Load More