हिटलर ने की थी पहले एंटी-स्मोकिंग अभियान की अगुवाई
नाज़ी पार्टी ने तानाशाह एडोल्फ हिटलर की अगुवाई में दुनिया के पहले सार्वजनिक एंटी-स्मोकिंग अभियान की शुरुआत की थी। जर्मनी में पहली बार 1939 में फेफड़ों के कैंसर और स्मोकिंग के बीच संबंध का पता चला था जिसके बाद नाज़ी कार्यालयों में स्मोकिंग को बैन कर दिया गया। 2 अगस्त, 1934 को ही हिटलर पूर्ण जर्मन तानाशाह बना था।