₹650 के फोन कवर से लाल-रंग के लिमिटेड एडिशन जैसा दिखेगा iPhone 7
कनाडा की कंपनी डीब्रैंड ने iPhone 7 और iPhone 7 Plus के लिए ₹650 की कीमत में लाल रंग का कवर पेश किया है। इससे ये आईफोन लाल रंग वाले लिमिटेड एडिशन की तरह दिखेंगे। लिमिटेड एडिशन iPhone 7 और iPhone 7 Plus में 128 जीबी व 256 जीबी स्टोरेज मौजूद है और भारत में इसकी शुरुआती कीमत ₹70,000 है।