1 जनवरी से गूगल व फेसबुक जैसी टेक कंपनियों पर नया टैक्स लगाएगा फ्रांस

फ्रांसीसी वित्त मंत्री ब्रूनो ले मेयर ने बताया है कि 1 जनवरी 2019 से देश में ग्लोबल टेक और इंटरनेट कंपनियों पर एक नया डिजिटल टैक्स लगाया जाएगा जिससे सरकार को पहले साल ₹4,032 करोड़ की कमाई होने की उम्मीद है। गूगल, एप्पल, फेसबुक और एमेज़ॉन के नाम के शुरुआती अक्षरों पर इस टैक्स का नाम 'GAFA' रखा गया है।

Load More