10 साल में पहली बार मुनाफे में आई जीवनसाथी डॉट कॉम
मैट्रिमोनियल प्लेटफॉर्म जीवनसाथी (jeevansathi.com) अपना परिचालन शुरू करने के 10 साल बाद 2016-17 की पहली तिमाही में पहली बार मुनाफे में आया है। पहली तिमाही में जीवनसाथी की ब्याज़ एवं कर पूर्व आय ₹65 लाख रही। वहीं, उसका राजस्व 34% बढ़कर ₹14.6 करोड़ हो गया, जो 2015-16 की पहली तिमाही में ₹10.9 करोड़ रहा था।