105 साल पहले आज के ही दिन बंगाल प्रेज़िडेंसी से अलग हुआ था बिहार
साल 1912 में आज ही के दिन यानी 22 मार्च को ब्रिटिश हुकूमत ने बिहार को बंगाल प्रेज़िडेंसी से अलग किया था, इसलिए हर साल राज्य सरकार इसे बिहार स्थापना दिवस के रूप में मनाती है। बिहार को पहले मगध के नाम से जाना जाता था जबकि इसकी राजधानी पटना को पाटलिपुत्र कहा जाता था।