17 साल पुरानी मूवी 'अशोका' के लिए कलिंग सेना की शाहरुख पर स्याही फेंकने की धमकी
ओडिशा के स्थानीय संगठन कलिंग सेना ने शाहरुख खान को धमकी दी है कि अगर वह पुरुष हॉकी वर्ल्ड कप की ओपनिंग सेरेमनी में भुवनेश्वर आए तो उन पर स्याही फेंकी जाएगी। बकौल सेना, 17 साल पहले आई शाहरुख की फिल्म 'अशोका' में कलिंग युद्ध का गलत चित्रण किया गया था और इससे ओडिशा के लोगों की भावनाएं आहत हुईं।