1897 में बाल्कन युद्ध के समय एक्स-रेज़ का पहली बार हुआ था इस्तेमाल
1897 में बाल्कन युद्ध के समय सैनिकों के अंदर गोलियों और टूटी हड्डियों का पता लगाने के लिए एक्स-रेज़ का पहली बार इस्तेमाल हुआ था। गौरतलब है, 18 जनवरी 1896 को वैज्ञानिक एच.एल. स्मिथ ने दुनिया के सामने 'एक्स-रेज़' मशीन पेश की थी। 'एक्स-रेज़' की खोज ब्रिटेन के वैज्ञानिक विलियम क्रुक्स की इलेक्ट्रिकल डिस्चार्ज ट्यूब की मदद से हुई थी।