1980 में ओशो के संपर्क में आकर आध्यात्म की ओर मुड़ गए थे विनोद
दिवंगत अभिनेता विनोद खन्ना 1980 में ओशो के संपर्क में आकर आध्यात्म की ओर मुड़ गए थे। अपनी पहली पत्नी गीतांजलि के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस कर विनोद ने कहा था कि वह अपने गुरू रजनीश (ओशो) के पास अमेरिका जा रहे हैं। वह सोमवार से शुक्रवार शूटिंग करते थे और हर शनिवार पुणे स्थित ओशो के आश्रम जाया करते थे।