2 फेसबुक, 7 नेटफ्लिक्स और 42 ट्विटर के बराबर हुआ एप्पल का मूल्यांकन
$1 लाख करोड़ बाज़ार पूंजीकरण का आंकड़ा पार करने के साथ ही एप्पल का कुल मूल्यांकन फेसबुक के मुकाबले लगभग दोगुना और नेटफ्लिक्स की तुलना में सात गुना हो गया। वहीं, ट्विटर के मुकाबले एप्पल का मूल्य करीब 42 गुना है। इसके अलावा, दुनिया की 16वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था की जीडीपी भी एप्पल के पूंजीकरण के बराबर है।