2002 विश्व कप विजेता टीम ब्राज़ील के काका ने फुटबॉल से लिया संन्यास
साल 2002 की फीफा विश्व कप विजेता टीम ब्राज़ील के मिडफील्डर काका ने फुटबॉल से संन्यास लेने की घोषणा कर दी है। 35 वर्षीय काका ने साल 2007 में एसी मिलान के लिए चैंपियंस लीग और खुद के लिए बैलेन ड'ओर का खिताब जीता था। संन्यास के बारे में काका ने ट्वीट किया, "मैंने उम्मीद से ज़्यादा हासिल किया है।"