23 डॉट बॉल फेंककर एक टी-20 में सबसे कम रन देने वाले बॉलर बने इरफान

कैरिबियन प्रीमियर लीग में बारबाडोस ट्राइडेंट्स से खेलने वाले पाकिस्तानी पेसर मोहम्मद इरफान एक टी-20 मैच के 4 ओवरों में सबसे कम रन देने वाले गेंदबाज़ बन गए। इरफान ने सेंट कीट्स ऐंड नेविस के खिलाफ मैच में 23 डॉट बॉल फेंकी और एकमात्र रन चौथे ओवर की आखिरी गेंद पर दिया। वहीं, इरफान ने 4-3-1-2 के आंकड़े दर्ज किए।

Load More