26/11 मुंबई हमले में अपने माता-पिता को खोने वाला इज़रायली बच्चा मोशे होल्ट्ज़बर्ग (11) नौ वर्षों के बाद मंगलवार सुबह भारत पहुंचा। मोशे हमलों से पहले के अपने आवास मुंबई के नरीमन हाउस जाएंगे। मोशे 18 जनवरी को इज़रायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के साथ मुंबई हमलों के पीड़ितों की याद में शुरू हो रही स्मारक परियोजना का उद्घाटन भी करेंगे।