30 अक्टूबर को जारी होने वाले गोल्ड बॉन्ड्स का मूल्य ₹2971/ग्राम तय
आरबीआई के अनुसार, सॉवरिन गोल्ड बॉन्ड्स 2017-18 सीरीज़ 5 के तहत जारी होने वाले गोल्ड बॉन्ड्स का मूल्य ₹2971/ग्राम रखा गया है। बतौर आरबीआई, इस सीरीज़ के बॉन्ड्स के लिए आवेदन 23 से 25 अक्टूबर तक किया जा सकेगा जबकि बॉन्ड्स 30 अक्टूबर को जारी होंगे। वहीं, ऑनलाइन आवेदन और डिजिटल भुगतान करने वालों को ₹50/ग्राम की अतिरिक्त छूट मिलेगी।