3-4 हफ्ते पहले डिप्रेशन में था: Model 3 प्रोडक्शन में देरी पर मस्क
टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने Model 3 कार के प्रोडक्शन में देरी पर कहा, "मैं तीन से चार हफ्ते पहले काफी डिप्रेशन में था।" हालांकि, उन्होंने कहा कि वह और उनकी टीम प्रोडक्शन में देरी से उबरने के लिए ओवरटाइम कर रहे हैं। मस्क पहले कह चुके हैं कि Model 3 के उत्पादन में काफी दिक्कतें आ रही हैं।