3.5 अरब साल पहले मंगल ग्रह का पर्यावरण तरल पानी के अनुकूल था: शोध

अमेरिकी शोधकर्ताओं ने मंगल ग्रह के एयोलिस डोरसा क्षेत्र में फैले नदी के अवशेषों के आधार पर बताया है कि करीब 3.5 अरब साल पहले मंगल ग्रह का पर्यावरण तरल पानी के अनुकूल था। शोधकर्ताओं के मुताबिक, सैटेलाइट से प्राप्त हाई-रिज़ोल्यूशन तस्वीरों में 'टोपोग्राफिक इनवर्ज़न' प्रक्रिया से उत्पन्न रिवर डिपॉज़िट्स (नदी का क्षेत्र संकीर्ण हो जाए) स्पष्ट दिखाई देते हैं।

Load More