3.5 साल में ट्रक से किया 34 देशों का सफर, अब भारत पहुंचा ये परिवार
बिट्रेन के नागरिक स्टीव स्नैथ का परिवार सड़क के रास्ते 3.5 साल में 34 देशों का सफर पूरा कर भारत पहुंचा है। स्टीव ने कहा, “मेरी पत्नी और मुझे सफर करने का शौक है। हम दुनिया देखने के लिए लंबे समय से इसकी योजना बना रहे थे।” इस परिवार ने रहने के सभी ज़रूरी इंतज़ाम अपने ट्रक में किए हैं।