5जी से 3 सेकेंड में डाउनलोड होगी 1जीबी फाइल: क्वॉलकॉम सीईओ
अमेरिकी चिपसेट कंपनी क्वॉलकॉम के सीईओ स्टीव मॉलेनकॉफ ने कंज़्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो 2017 में बताया कि यूज़र्स 5जी के ज़रिए 1जीबी की फाइल 3 सेकेंड में डाउनलोड कर सकेंगे। फीचर फिल्म लंबाई की अल्ट्रा-एचडी मूवी भी 18 सेकेंड में डाउनलोड हो सकेगी। उन्होंने आगे कहा कि इस स्पीड पर यूज़र्स को कभी यूएसबी केबल इस्तेमाल करने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी।