8 मई को आएगा हुडको का आईपीओ, मूल्य दायरा ₹56-₹60 तय

सार्वजनिक क्षेत्र की हाउसिंग एंड अर्बन डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन (हुडको) ने बताया कि उसका आईपीओ (इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग) 8 मई को खुलकर 11 मई को बंद होगा। इस आईपीओ का मूल्य दायरा ₹56-₹60 प्रति शेयर तय किया गया है और इसके ज़रिए कंपनी ₹1,200 करोड़ जुटाएगी। इस आईपीओ के ज़रिए सरकार कंपनी में अपनी कुल हिस्सेदारी में से 10% हिस्सा बेचेगी।

Load More