94 वर्षीय वरिष्ठ वकील राम जेठमलानी ने वकालत से लिया संन्यास
देश के वरिष्ठ वकील राम जेठमलानी (94) ने शनिवार को करीब 7 दशक लंबे वकालत के करियर से संन्यास लेने की घोषणा की। जेठमलानी ने कहा कि वह भ्रष्ट राजनेताओं के खिलाफ लड़ाई जारी रखेंगे। उन्होंने कहा कि देश अच्छी स्थिति में नहीं है और पिछली व मौजूदा दोनों सरकारों ने देश को बुरी तरह नीचा दिखाया है।