'googol' की स्पेलिंग में गड़बड़ी के कारण 'Google' को मिला अपना नाम

'googol' की स्पेलिंग में गड़बड़ी के कारण टेक कंपनी 'Google' को अपना नाम मिला। मैथेमैटिकल टर्म में नंबर 1 के बाद 100 शून्य दर्शाने के लिए 'googol' शब्द इस्तेमाल होता है। कंपनी का मिशन इंटरनेट पर असीमित जानकारी उपलब्ध कराना है इसलिए वह अपना नाम 'googol' रखना चाहती थी लेकिन स्पेलिंग में गड़बड़ी से यह नाम 'google' रह गया।

Load More