Inshorts ने जीता आईएएमएआई बेस्ट इनोवेटिव ऐप अवॉर्ड

खबरें 60 शब्दों में मुहैया कराने वाले मोबाइल न्यूज़ ऐप Inshorts ने बुधवार को आईएएमएआई (इंटरनेट एंड मोबाइल असोसिएशन ऑफ इंडिया) का 'बेस्ट इनोवेटिव मोबाइल ऐप ऑफ द ईयर' जीत लिया। अज़हर इकबाल, अनुनय अरुणव और दीपित पुरकायस्था की तिकड़ी द्वारा 4 सितंबर, 2013 को लॉन्च किया गया यह ऐप फिलहाल गूगल प्ले स्टोर पर अधिकतम रेटेड न्यूज़ ऐप है।

Load More