NGC 2440 नेबुला के केंद्र स्थित तारे की सतह का तापमान है 200000°C

नासा ने बताया है कि NGC 2440 प्लैनेटरी नेबुला के केंद्र में स्थित तारे की सतह का तापमान करीब 2,00,000°C है। पृथ्वी से 4,000 प्रकाश वर्ष दूर इस नेबुला में काफी मात्रा में अंतरिक्षीय धूल के बादल हैं। ब्राइट नेबुला की अपेक्षा यह नेबुला ठंडी गैस के बड़े बादलों से घिरी है जिसे इंफ्रारेड टेलीस्कोप से देखा जा सकता है।

Load More