WWE में बिग शो की फाइट के दौरान टूटी रिंग, रेफरी को भी आई चोट

WWE 'मंडे नाइट रॉ' में बिग शो और ब्रॉन स्ट्रोमैन के बीच हुई फाइट में रिंग टूट गई जिसके बाद दोनों रेसलर चित्त हो गए। ब्रॉन स्ट्रोमैन ने बिग शो को सुपरप्लैक्स दिया और दोनों रेसलर के मैट पर गिरते ही पूरी रिंग टूट गई। इस दौरान रिंग में खड़े रैफरी भी नीचे गिर गए और उन्हें चोट आई।

Load More