xXx: Return of Xander Cage का पहला ट्रेलर रिलीज़ हुआ
अभिनेत्री दीपिका पादुकोण और विन डीज़ल अभिनीत हॉलीवुड फिल्म 'xXx: Return of Xander Cage' का पहला ट्रेलर रिलीज़ हो गया है। डी.जे.कारुसो द्वारा निर्देशित यह फिल्म 'xXx' (2002) और 'xXx: State of the union' (2005) का सीक्वल है। यह फिल्म 20 जनवरी 2017 को रिलीज़ होगी। इसका ट्रेलर हिंदी, अंग्रेज़ी, तमिल और तेलुगू में जारी किया गया है।