अंतरिक्ष में 'पहला' सौर ऊर्जा स्टेशन शुरू करने की योजना बना रहा चीन

चीन ने बताया है कि उसकी योजना अंतरिक्ष में 'दुनिया का पहला' सौर ऊर्जा स्टेशन बनाने की है जिसका परीक्षण 2025 तक हो सकता है। स्टेशन पृथ्वी की परिक्रमा करते हुए सोलर पैनल के ज़रिए सौर ऊर्जा को माइक्रोवेव/लेज़र बीम में परिवर्तित कर धरती पर भेजेगा। बतौर चीन, पृथ्वी के सोलर फार्म के मुकाबले इससे 6 गुना अधिक ऊर्जा मिलेगी।

Load More