अक्षय के कॉमेडी शो से हटाए गए 3 मेंटर, साजिद-श्रेयस लेंगे जगह: खबर
बतौर रिपोर्ट्स, अक्षय कुमार के कॉमेडी शो 'द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज' के तीनों मेंटर मल्लिका दुआ, ज़ाकिर खान और हुसैन दलाल को हटा दिया गया है और इनकी जगह फिल्म निर्देशक साजिद खान व अभिनेता श्रेयस तलपड़े लेंगे। खबर है कि शो के निर्माता खराब टीआरपी से खुश नहीं थे, जिसके चलते उन्होंने मेंटर्स को बदलने का फैसला लिया।