अक्षय के साथ मिली थी डेब्यू फिल्म, मुझे फीस की थी चिंता: नीतू

अभिनेत्री नीतू चंद्रा ने अपनी डेब्यू फिल्म 'गरम मसाला' (2005) को लेकर कहा है, "प्रियदर्शन (निर्देशक) ने मुझसे कहा...फिल्म में अक्षय कुमार और जॉन अब्राहम होंगे, मैंने कहा कि यह तो ठीक है लेकिन मेरा चेक (फीस) कितने का होगा?" उन्होंने कहा, "मैं सिर्फ अपने बिल भरने के बारे में सोच रही थी। तब मैं सिर्फ एक स्टूडेंट थी।"

Load More