अगर दलाई लामा का उत्तराधिकारी भारत से हुआ तो नहीं देंगे मान्यता: चीन

चीनी विदेश मंत्रालय ने कहा है कि अगर तिब्बत के धार्मिक गुरु दलाई लामा का उत्तराधिकारी भारत से होता है तो चीन उसे मान्यता नहीं देगा। बकौल मंत्रालय, अगले दलाई लामा को चीन के कानूनों और धार्मिक रीति-रिवाज़ों का अनुसरण करना चाहिए। दरअसल, दलाई लामा ने कहा था कि उनके निधन के बाद अगला उत्तराधिकारी भारत से हो सकता है।

Load More