अच्छी कॉमेडी का ज़ायका लिए हुए है 'बरेली की बर्फी': आज तक

आज तक के मुताबिक, शुक्रवार को रिलीज़ हुई फिल्म 'बरेली की बर्फी' अच्छी कॉमेडी का स्वाद लिए हुए है। बतौर आज तक, फिल्म का निर्देशन अच्छा है और डायलॉग इतने शानदार हैं कि सीन खत्म होने पर भी मुस्कान बनी रहती है। इंडिया.कॉम के मुताबिक, कृति सेनन और आयुष्मान खुराना के अभिनय के साथ फिल्म का संगीत भी अच्छा है।

Load More