'अनारकली ऑफ आरा' के निर्माताओं ने दर्ज कराई सीन लीक होने की शिकायत
स्वरा भास्कर अभिनीत फिल्म 'अनारकली ऑफ आरा' के निर्माता प्रिया और संदीप कपूर ने फिल्म के सीन लीक होने के मद्देनजर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। उनके मुताबिक, फिल्म की टीम के किसी सदस्य ने इस काम को अंजाम दिया है। बतौर संदीप, लीक हुए तीन सीन्स में से एक सीन को सेंसर बोर्ड ने हटाने को कहा था।