अनूप जलोटा ने कराया है हेयर ट्रांसप्लांट, 7000 बालों पर खर्च किए ₹7 लाख

बिग बॉस 12 के एक वीडियो में अनूप जलोटा अपने हेयर ट्रांसप्लांट के बारे में रोमिल चौधरी, दीपक ठाकुर और रोहित सुचांती से बातचीत करते दिख रहे हैं। अनूप ने बताया कि उन्होंने 7,000 बाल ट्रांसप्लांट कराए हैं जिसमें ₹7 लाख का खर्च आया। बाल कलर करने को लेकर उन्होंने कहा, "मुझे सफेद बाल पसंद हैं, उम्र को छिपाना क्या?"

Load More