अपनी हद पर पहुंच चुका है पश्चिमी लोकतंत्रः चीनी मीडिया
डोनाल्ड ट्रंप को अमेरिकी राष्ट्रपति नियुक्त होने पर बधाई देते हुए चीनी सरकारी मीडिया ने लिखा है कि पश्चिमी लोकतंत्र अपनी हद पर पहुंच चुका है। लेख में लिखा गया है, "इतिहास में पश्चिमी लोकतंत्र एक शक्ति रही है। अब पूंजीवाद से जो सामाजिक संकट पैदा हुआ है वह इसका नवीनतम प्रमाण है कि समाजवाद और मार्क्सवाद श्रेष्ठ हैं।"